विदेश वापस न जाने के कारण परेशान हुए एनआरआई द्वारा आत्महत्या 

जालंधर, 21 अप्रैल - जालंधर के रामा मंडी के अधीन आते काकी गांव में विदेश वापस न जाने के कारण परेशान हुए एनआरआई ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी के जानकारी देते हुए एसीपी सेंट्रल हरसिमरत सिंह चेतरा ने बताया कि मृतक की पहचान 72 वर्षीय अमरजीत सिंह काहलों निवासी काकी गांव के रूप में हुई है जोकि लंदन के रहने वाले थे और उनके पास रेड  पासपोर्ट था। एनआरआई अमरजीत सिंह 2 हफ़्तों के लिए 29 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ पंजाब आए थे। वह शुगर के मरीज़ भी थे। उनकी पत्नी के बताने के मुताबिक उनको 7 हफ़्तों से अधिक का समय हो गया था, वापस लंदन न जाने के कारण वह परेशान रहते थे और इसी परेशानी के चलते उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पत्नी के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा रही है।