145 पाकिस्तानी नागरिक अभी भी भारत में फंसे

अमृतसर, 21 अप्रैल (सुरिन्द्र कोछड़): कोरोना वायरस के कारण भारत में की गई तालाबंदी के चलते 145 पाकिस्तानी नागरिक अभी भी भारत में फंसे हुए हैं जबकि 50 के लगभग पाक नागरिक भारत सरकार की विशेष मंजूरी से विभिन्न दिनों में अटारी-वाघा सीमा द्वारा पाक भेजे जा चुके हैं जिनमें से 4 लोगों की पाक पहुंचने के उपरांत कोरोना पाज़िटिव की पुष्टि भी हो चुकी है। पाकिस्तानी पत्रकार आसिफ महमूद के अनुसार जो पाकिस्तानी अभी भी भारत में फंसे हुए हैं, उनमें से एक परिवार के पांच सदस्यों सहित 9 लोग मुम्बई के एक होटल में रह रहे हैं तथा उनके पास अब होटल का बिल अदा करने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने पाक वापस लौटने के लिए पाक व भारत सरकार को शीघ्र से शीघ्र प्रबंध करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अपने वीडियो संदेश में मुम्बई स्थित पाकिस्तानियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को अपील की है कि वह वापस लाने के लिए भारत सरकार से सम्पर्क करें। कराची की रहने वाली एक बुज़ुर्ग बीबी बतूल बाई ने बताया कि वह 9 मार्च को वाघा सीमा द्वारा मुम्बई पहुंची थी तथा 19 मार्च को उसने वापस लौटना था, परन्तु इस दौरान कोरोना वायरस के कारण की गई तालाबंदी से वह होटल में फंस गई। अब उसको होटल छोड़ने के लिए कहा जा रहा है तथा उसके पास उसकी दवाइयां भी समाप्त हो चुकी हैं। कराची की बीबी शमा शबीर ने कहा कि उसकी भारत में अच्छी तरह देखभाल की जा रही है तथा भारत सरकार ने उसका वीज़ा भी बढ़ा दिया है परन्तु अब उसके पास यहां रहने के लिए पैसे नहीं हैं। मुम्बई के होटल के एक कमरे में रह रहे उक्त 9 लोगों ने बताया है कि पाकिस्तानी हाई कमिशन ने उनसे सम्पर्क कर उनको शीघ्र वापस भेजने का आश्वासन दिया है।