जम्मू-कश्मीर प्रशासन के इंकार के बाद बठिंडा वापिस लौटे 90 कश्मीरी नागरिक

बठिंडा, 22 अप्रैल - (अमृतपाल सिंह वलाण) - आज जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा लॉकडाऊन के कारण पंजाब में रह गए अपने प्रदेश के नागरिकों को प्रवेश करने से इंकार किये जाने के बाद 90 कश्मीरी नागरिक वापिस बठिंडा लौट आए हैं। बठिंडा प्रशासन द्वारा आज प्रातःकाल इन सभी नागरिकों, जिनमें छात्र और महिलाएं भी शामिल थे, को पीआरटीसी की चार बसों के द्वारा बठिंडा से रवाना किया गया था और सभी को लखनपुर सीमा पर छोड़ा जाना था, जहां से आगे जम्मू सरकार की गाड़ियों के द्वारा प्रत्येक को उनके घरों तक पहुंचाया जाना था, परन्तु अभी बसें तरनतारन ही पहुंची थी कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा फोन के जरिये बठिंडा प्रशासन को कोरोना के कारण किसी को भी अपनी सीमा में दाखिल होने से इंकार किये जाने के कारण बसों को वापिस लौटना पड़ा।