केन्द्र सरकार द्वारा पंजाब को एक माह में 4176 करोड़ दिए गए : गुरु

खमाणों, 22 अप्रैल (अ.स.): केन्द्र सरकार द्वारा पंजाब को पिछले एक माह जब से पंजाब में कर्फ्यू लागू हुआ है। महामारी कोरोना से पैदा हुए विभिन्न हालात से लड़ने के लिए 4,176 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। यह जानकारी पूर्व प्रमुख सचिव पंजाब सरकार दरबारा सिंह गुरु हलका प्रभारी शिरोमणि अकाली बस्सी पठानां ने केन्द्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल के कार्यालय के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि 3 अप्रैल 2020 को केन्द्र सरकार द्वारा 885 करोड़ रुपए जिसमें 247 करोड़ रुपए कुदरती आपदा फंड व 638 करोड़ रुपए 15वें फाइनांस कमिशन द्वारा जारी हुए हैं। इसी तरह उन्होंने बताया कि नैशनल हैल्थ मिशन अधीन 113 करोड़ रुपए कोरोना बीमारी के टाकरे के लिए दिए हैं जबकि जी.एस.टी. की दो किस्तें जिनके 2,366 करोड़ रुपए बनते हैं पंजाब को मिले हैं। इसी तरह नरेगा के लिए 72 करोड़ पंजाब सरकार को आए हैं। इसके अतिरिक्त पंजाब के 18 लाख छोटे किसानों के लिए प्रति माह 2 हज़ार रुपए देने के लिए पहले माह की किस्त के रूप में 365 करोड़ रुपए दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जो नीले कार्ड धारक लोगों को जिसमें 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य, 1 किलो दाल प्रति सदस्य तीन माह के लिए मुफ्त दी जानी है जिसकी सामग्री ज़िला स्तर पर ज़िला खाद्य अधिकारी के पास पहुंच चुकी तथा शीघ्र बांट कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की गिनती 1 करोड़ 41 लाख है जोकि पंजाब की कुल आबादी का 50 प्रतिशत बनती है दी जा रही है।