निजी स्कूल कर्फ्यू के दोरान मोबाइल फोन पर काम देकर खेल रहे है नया नाटक - पैरेंट्स

तपा मंडी, 23 अप्रैल - (कुलतार सिंह तपा) - केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए कर्फ्यू पर जोर दे रही हैं, जिस पर जिला प्रशासन भी जोर दे रहा है,  वही निजी स्कूलों ने बच्चों के माता-पिता को मोबाइल फोन पर काम उपलब्ध करवा कर एक नया ही ड्रामा रचाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बच्चों के माता-पिता मुनीर मित्तल, प्रिंस कुमार, रिची बंसल, राकेश कपूर, हैप्पी कुमार, पंकज के उमर, संदीप कुमार, राकेश कुमार सोनू, नितिन कुमार, जगदीप जग्गी, प्रदुमन, लकी बंसल, मोहित कुमार, अमित वाधवा, सुंदर गर्ग, रिंका, आदि ने कहा कि सोना वायरस के खिलाफ कर्फ्यू लगभग एक महीने से लगा हुआ है। निजी स्कूल कर्फ्यू के दौरान नहीं खुल रहै तो बच्चों के माता-पिता को उनकों मोबाइल फोन के माध्यम से काम मिलना शुरू हो गया है। जिसको ऑनलाइन नाम दिया गया, यह सिर्फ एक नाटक है, क्योंकि इलाके के कुछ ही स्कूली बच्चे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जबकि कुछ स्कूल सिर्फ पीडीएफ फाइल बना कर भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह तरीका स्कूलों द्वारा केवल फीस वसूलने के उद्देश्य से अपनाया जा रहा था क्योंकि जब भी स्कूल फिर से खुलेंगे तो वे बच्चों के अभिभावकों से पिछले महीनों की फीस वसूल सकेंगे।