9 संदिग्ध मरीजों के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजे

महल कलां, 23 अप्रैल - (अवतार सिंह अणखी) - कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के नमूने लेने की प्रक्रिया आसान करने के लिए सिविल सर्जन बरनाला डॉ. गुरिन्दरबीर सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुसार बरनाला के बाद कम्युनिटी हेल्थ सेंटर महल कलां में वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी डॉ. हरजिन्दर सिंह आंडलू की देख-रेख में कोविड-19 टेस्ट के लिए मरीजों की सैंपलिंग शुरू की गई है। कोरोना रैपिड रिस्पांस टीम महल कलां के नोडल अधिकारी डॉ. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि आज पहले दिन महल कलां समेत अलग-अलग गांवों से संबंधित कोरोना वायरस के लक्षणों वाले 9 संदिग्ध मरीजों के नाक, मुंह और गले में से सैंपल लेकर कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अगले 24 घंटों के दौरान आयेगी।