प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पुराने साथी व उद्योगपति व्यास को फोन कर हालचाल पूछा

लुधियाना, 23 अप्रैल (पुनीत बावा): देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने पुराने साथी, पंजाब सपिंनरस एसोसिएशन के नेता व भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन व्यास को टैलीफोन कर उनका हालचाल पूछा व पंजाब के हालातों की जानकारी प्राप्त की। व्यास ने कहा कि आज दोपहर समय उनके मोबाइल पर प्राइवेट नंबर लिखा फोन आया, जब उन्होंने फोन उठाया तो फोन पर बातचीत करने वाले व्यक्ति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बात करेंगे। मोदी ने कहा कि आज वह अपने पुराने साथियों के साथ बातचीत कर रहे थे, जिससे उनको फोन किया है। मोदी ने व्यास के स्वास्थ्य, पंजाब में कोविड-19 के कारण पड़े असर व पार्टी की गतिविधियों बारे पूछा। प्रधानमंत्री मोदी को व्यास ने हर पक्ष की जानकारी दी तथा प्रधानमंत्री ने व्यास के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए पार्टी, समाज व उद्योगपतियों की जहां सेवा करने की अपील की, वहीं कहा कि वह जब दिल्ली आएं तो उनको मिल कर जाएं, उनके दरवाज़े हमेशा उनके लिए खुले हैं।