मैरीटोरियस स्कूलों में सैशन 2020-21 दाखिला परीक्षा संबंधी रजिस्ट्रेशन करवाने की तिथि में वृद्धि

एस.ए.एस. नगर, 23 अप्रैल (के.एस. राणा) : जैसे कि हर वर्ष शिक्षा विभाग की मैरीटोरियस सोसायटी द्वारा दसवीं कक्षा में मैरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों की अमृतसर, बठिंडा, फिरोज़पुर, गुरदासपुर, जालन्धर, लुधियाना, मोहाली, पटियाला, संगरूर व तलवाड़ा (होशियारपुर) में स्थित मैरीटोरियस स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए परीक्षा ली जाती है परन्तु इस वर्ष कोविड-19 से सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करते भारत सरकार व पंजाब सरकार द्वारा कर्फ्यू/लाकडाऊन की अवधि को 15 अप्रैल से 3 मई तक बढ़ाने के कारण सैशन 2020-21 के लिए पंजाब के इन सभी मैरीटोरियस स्कूलों में 11वीं कक्षा के दाखिले संबंधी रजिस्ट्रेशन करवाने की तिथि में भी मैरीटोरियस सोसायटी द्वारा तबदीली की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग की मैरीटोरियस सोसायटी द्वारा इस संबंधी विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि मौजूदा सैशन के लिए पंजाब के सभी मैरीटोरियस स्कूलों में 11वीं कक्षा के लिए दाखिला परीक्षा की रजिस्ट्रेशन करवाने की तिथि को बढ़ाकर 10 मई सायं 5 बजे तक कर दिया है। वर्णनीय है कि तलवाड़ा में मैरीटोरियस स्कूल में 9वीं कक्षा में भी दाखिले किए जाते हैं। इसलिए रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया हेतु अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 मई सायं 5 बजे तक कर दिया गया है।