महंगाई भत्ते में कटौती करना असंवेदनशील निर्णय : राहुल

नई दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कर्मचारियों के महगाई भत्ते में कटौती करने को सरकार की असंवेदनशीलता करार दिया और कहा है कि इस फैसले से उसका अमानवीय चेहरा सामने आया है। श्री गांधी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए अगर पैसे की कमी थी तो वह अनावश्यक परियोजनाओं पर फिलहाल काम रोक सकती थी और अपने अनाप शनाप खर्चों में कटौती कर पैसे बचा सकती थी लेकिन उसने असंवेदनशीलता का परिचय दिया और लाखों कर्मचारियों के महगाई भत्ते पर कैंची चलाई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘लाखों करोड़ की बुलेट ट्रेन परियोजना और केंद्रीय विस्टा सौंदर्यीकरण परियोजना को निलंबित करने की बजाय कोरोना से जूझ कर जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों, पैंशन भोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय है।’