पंजाब सरकार द्वारा एनएचएम में तैनात डॉक्टरों और दफ़्तरी कामगारों के वेतनों में विस्तार 

लुधियाना, 25 अप्रैल - (सलेमपुरी) - कोरोना से जितने के लिए पंजाब सरकार द्वारा सेहत विभाग में एनएचएम के अधीन ठेका आधारित तैनात डॉक्टरों और अन्य दफ़्तरी कामगारों के वेतनों में भारी विस्तार करने के लिए आदेश जारी किये गए हैं। पंजाब सरकार के सेहत और परिवार भलाई विभाग के अधीन चल रहे राष्ट्रीय सेहत मिशन के निर्देशक द्वारा जारी किये गए आदेशों के अनुसार, मिशन के अधीन तैनात एपिडेमियोलॉजिस्ट को अब 30,000 रुपए की जगह 42,000 रुपए प्रति महीना प्राथमिक वेतन दिया जायगा। इस तरह इस वर्ग के वेतन में 12000 प्रति महीना विस्तार किया गया है। इस तरह ही माइक्रोबायोलॉजिस्ट को 30,000 रुपए की जगह 38000 रुपए, ऐट्टोमोलॉजिस्ट को 25,000 रुपए की जगह 30,000 रुपए, वित्त सलाहकार को 20,000 रुपए की जगह 26000 रुपए जबकि डाटा प्रबंधक के अधीन आते दो वर्गों में एक को 13,500 रुपए की जगह 20500 रुपए और दूसरे वर्ग को 13,000 रुपए की जगह 20,000 रुपए जबकि डाटा प्रविष्टि आपरेटर जिसमें भी दो वर्ग शामिल हैं के पहले वर्ग को 17,000 रुपए की जगह 20,000 रुपए और दूसरे वर्ग को 8500 रुपए की जगह 12,000 रुपए प्रति महीना प्राथमिक वेतन दिया जायेगा।