लॉकडाऊन के बाद होगी सीबीएसई की शेष परीक्षाएं 

नई दिल्ली , 27 अप्रैल (वार्ता): मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बचे हुए पेपरों के लिए परीक्षा लॉकडाऊन खत्म हो जाने के बाद ही आयोजित की जाएगी। डा. निशंक ने सोमवार को यहां लॉकडाऊन के  दौरान देशभर के अभिभावकों को संबोधित करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। जब उनसे यह पूछा गया कि सीबीएसई की शेष परीक्षाएं कब होगी, उन्होंने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 29 मूल विषयों के जिन पेपरों की परीक्षाएं नहीं हुई है उनकी परीक्षाएं अब 3 मई के उपरांत  लॉकडाऊन खत्म होने बाद ही होंगी लेकिन जो वैकल्पिक विषय हैं उनकी परीक्षाएं नही होंगी और आंतरिक मूल्यांकन  के आधार पर उनका निर्णय किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की कि लॉकडाऊन के दौरान वे पढ़ाई को लेकर तनाव में न रहें बल्कि मस्ती के साथ पढ़े।