राजस्थान में फंसे 2585 मजदूरों को पंजाब सरकार ने लेकर आई वापिस 

अबोहर, 28 अप्रैल - (प्रदीप कुमार) - पंजाब के पड़ोसी राज्य राजस्थान में मजदूरी करने गए पंजाब के मजदूरों को राज्य सरकार द्वारा भेजी गई बसों के द्वारा पंजाब में लाया गया। पंजाब में पहुंचने और उनको फाजिल्का जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों ने उनकी स्क्रीनिंग शुरू की। इस संबंधी जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर अरविन्द पाल सिंह संधू ने बताया कि पंजाब के अलग-अलग जिलों के 2585 मजदूर जो लॉकडाऊन के कारण फंसे हुए थे, को लेकर बसें वापिस पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखते 8 पेट्रोल पंपों पर इन मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन मजदूरों के सैंपल लेकर नतीजे आने तक तहसील वाइज़ सब डिवीजन फाजिल्का, अबोहर और जलालाबाद में स्थापित क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जायेगा और स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों के मुताबिक रिपोर्ट आने पर दोबारा विचारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों की लेबर को स्क्रीनिंग करने के बाद संबंधित जिलों में बसों के द्वारा रवाना कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला फाजिल्का के 1104 मजदूरों समेत समूची लेबर ने पंजाब लौटने पर पंजाब सरकार का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है जैसलमेर में फंसे मजदूरों में फाजिल्का के साथ संबंधित 1104, श्री मुक्तसर के 683, बठिंडा के 300, फरीदकोट के 217, फिरोज़पुर के 57, मानसा के 23, पटियाला के 20, जालंधर के 15, लुधियाना के 11, मोगा के 32, बरनाला के 20, कपूरथला के 29 और संगरूर के 74 मजदूर शामिल हैं।