पंजाब सरकार के प्रयत्न से कोटा गए 18 छात्र पहुंचे पठानकोट, कोरोना टेस्ट के बाद किया एकांतवास 

पठानकोट, 28 अप्रैल - (राजेंद्र सिंह) - कोरोना वायरस के चलते जिला पठानकोट के छात्र, जोकि कोटा (राजस्थान) में विभिन्न कॉलेजों और सेंटरों में अपनी पढ़ाई के लिए गए थे, परन्तु तालाबंदी के चलते वहीं फंस गए व घर नहीं पहुंच पाए। जिन 18 छात्रों को पंजाब सरकार के प्रयत्न से जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम द्वारा पठानकोट लाया गया। यहां से उनके सिविल अस्पातल पठानकोट में सैंपल लेने के बाद उनको डलहौजी रोड पठानकोट स्थित एक निजी होटल में एकांतवास किया गया है। उनके लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन छात्रों को विशेष हिदायतें देकर घर भेज दिया जायेगा। इसी तरह आज लगभग 40  सैंपल सिविल अस्पताल द्वारा एक महिला डॉक्टर के संपर्क में आने वाले कुछ और संदिग्ध मरीजों और कुछ लोगों के दोबारा लिए सैंपल अमृतसर भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट भी कल तक आने की सम्भावना है।