दुबई: हादसे में पंजाबी की मौत

श्री माछीवाड़ा साहिब, 28 अप्रैल (बौबी खोसला): माछीवाड़ा निकट गांव बलीऐवाल के निवासी बलविंदर सिंघ जो कि दुबई में एक कंपनी में कार्य करता था उसकी वहां एक हादसे में मौत हो गई और कंपनी द्वारा उसकी लाश भारत भेजने से इन्नकार कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बलविंदर सिंह पिछले 6 वर्षों से दुबई में अल्ल हम्मद कंपनी में काम करता था और बीती 16 अप्रैल को वह करीब 100 फुट से अधिक ऊंचाई पर एक मशीन के द्वारा ईमारत में काम कर रहा था कि अचानक मशीन की तार टूट गई और वह जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसकी लाश को भारत भेजने के लिए मोरचरी में रखवा दिया गया। मृतका बलविंदर सिंह की पत्नी राजविंदर कौर ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि पहले तो कंपनी द्वारा यह कहा जाता रहा कि उसकी लाश अंत्मि सस्कार के लिए भारत भेज दिया जायेगा और अब कंपनी आधिकारियों का कहना है कि मृतक की लाश का कोरोना टैस्ट करवाया गया जो कि पॉजीटिव आया है जिस कारण उसकी लाश को भारत नहीं भेजा जा सकता। पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि बलविंदर सिंह की मौत तो हादसे में हुई है फिर उसका टैस्ट कोरोना पॉजिटिव कैसे आ सकता है। पारिवारिक सदस्यों ने सरकार से माँग की कि बलविंदर सिंह की लाश को गाँव अंतिम संस्कार के लिए भेजा जाये। इस सम्बन्धित पारिवारिक सदस्यों द्वारा बलवंत सिंह रामूवालिया के साथ लाश को भारत लाने के लिए संपर्क किया गया है, जिन्होंने विश्वास दिलाया कि वह पूरी कोशिश करेंगे।