नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या में हो सकते कोविड-19 के मरीज - सोनी

अमृतसर, 29 अप्रैल - (राजेश शर्मा) - डॉक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओपी सोनी ने नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीज होने की संभावना जताते हुए उनके परिवारों और इनको एकांतवास करने वाले कर्मचारियों को एहतियात से काम लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सभी यात्रियों को 21 दिन एकांतवास रखने का बहुत बढ़िया प्रबंध हर जिले में किया गया है, जिसमें उनको घर की तरह सभी सुविधाओं दी जायेगी और जरूरत पड़ने पर डॉक्टरी सहायता का प्रबंध भी किया गया है। इन यात्रियों के पारिवारिक मैंबर उनको एकांतवास में मिलने-जाने की कोशिश न करें, हम उनकी हर जरूरत का ध्यान रख रहे हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं।