केदारनाथ धाम के कपाट खुले

बरेटा, 29 अप्रैल (कृष्ण शर्मा): देश में कोरोना जैसी महामारी के रोकथाम के लिए लॉकडाऊन लागू किया गया है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का ख्याल रखते हुए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह मेष लग्न में विधिवत पूजा पाठ के बाद ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं। जिस समय बाबा केदारनाथ कपाट खुला उस समय मंदिर में केवल मंदिर के मुख्य रावल सहित 16 लोग ही मौजूद थे। आज सुबह 3 बजे मंदिर में खास पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के मुख्य रावल शिव शंकर लिंग ने बाबा केदारनाथ की समाधि पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही मंदिर से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी किए। इसके पश्चात पहले से ही तय समय प्रात: 6 बजकर 10 मिनट पर बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए। हर बार जब बाबा केदारनाथ के कपाट खुलते थे तो बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने और इस अद्भुत पल के साक्षी बनने के लिए यहां आते थे। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाऊन के कारण भक्त बाबा केदारनाथ की पहली झलक नहीं ले सके। देवस्थानम बोर्ड के कार्यधिकारी एनपी जमलोकी ने जानकारी दी कि मंदिर मार्ग पर काफी बर्फ जमा थी इसलिए संगम से मंदिर परिसर तक बर्फ को काटकर चार फीट से अधिक चौड़ा रास्ता तैयार किया गया है।  लॉकडाऊन के कारण इस बार आम भक्त बाबा के कपाट खुलने के बाद दर्शन नहीं कर पाए। लॉकडाऊन की वजह से भले ही भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन नहीं कर पाए हों लेकिन मंदिर प्रशासन की तरह से भक्तों को डाक के जरिए प्रसाद भेजा जाएगा। भक्तों ने बाबा के प्रसाद के लिए कोरोना के लॉकडाऊन से पहले ही प्रसाद के लिए देवस्थानम बोर्ड को केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा ली थी।