डीसी के आदेशों के बाद पुलिस प्रशासन ने कर्फ्यू में बढ़ाई और सख्ती

शाहकोट, 01 मई - (आज़ाद सचदेवा) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से पंजाब में अगले दो हफ़्ते के लिए कर्फ्यू में विस्तार करने और जिला जालंधर रेड जोन में आने के कारण डीसी जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा द्वारा कर्फ्यू को सख़्ती से लागू करने और शहरी-देहात क्षेत्र में दुकानों को खोलने या न खोलने सम्बन्धित किये गए आदेशों के बाद आज प्रातःकाल से ही पुलिस प्रशासन द्वारा सब इंस्पेक्टर सुरिन्दर कुमार कम्बोज़ के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स समेत कर्फ्यू को सख़्ती से लागू कर शाहकोट के मेन बाज़ार को पूरी तरह सील कर दिया गया। जिस दौरान किसी भी व्यक्ति को बाज़ार में आने जाने की पूरी तरह मनाही की गई।