डीसी जालंधर द्वारा गेहूं ⁄नाड़ के अवशेष को आग न लगाने के आदेश 

शाहकोट, 2 मई - (आज़ाद सचदेवा)  कोविड-19 (कोरोना वायरस) के चलते मरीज़ों की सेहत और वातावरण की शुद्धता का ध्यान रखते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने गेहूं की कटाई के बाद नाड़ या बचे अवशेष को आग न लगाने के आदेश जारी किये हैं। आदेशों के अनुसार यदि कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।