असम सरकार का बड़ा फैसला असम ने अपनी सीमाएं खोली 

गुवहाटी, 02 मई -. पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों की मूवमेंट पर प्रतिबंध है। हालांकि केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को निकालने की अनुमति संबंधित राज्यों को दे दी है। केंद्र सरकार की इस अनुमति के बाद असम सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों से लगी अपनी सीमा खोलने का फैसला लिया है।असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि कल (रविवार) सुबह से सिक्किम को छोड़कर सभी पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ी असम की सीमा खोल दी जाएगी ताकि इन राज्यों में फंसे असम के लोग बिना किसी बाधा के वापस आ सके। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल से सिक्किम की सीमा सटी है, इस वजह से वो सीमा नहीं खोली जाएगी।