पाक द्वारा अफगानिस्तान में हिंसा में कमी लाने की अपील

अमृतसर, 4 मई (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए हिंसा में कमी लाने की अपील की है। अमरीका-तालिबान शांति समझौते के बावजूद अफगानिस्तान में तालिबान के लगातार हो रहे हमलों दौरान पाक द्वारा यह अपील की गई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाक सरकार द्वारा हमेशा अफगानिस्तान में शांति व स्थिरता की कोशिशें की जाती रही हैं तथा पाक का मानना है कि क्षेत्रीय शांति के लिए यह सब बहुत ज़रूरी है। पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता बीबी आयशा फारूकी ने एक बयान में कहा है कि पाक अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान के साथ शांति, स्थिरता, एकजुटता, लोकतांत्रिक समर्थन जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि पाक द्वारा कोरोना वायरस संकट के मद्देनज़र बंद कीं अफगानिस्तान के साथ लगती तोरखम व चमन सीमाओं को भी खोल दिया गया है।