तपा सब-डिवीजन में रोटेशन के अनुसार ही खोली गई दुकानें - डीएसपी रंधावा

तपा मंडी, 5 मई - (कुलतार सिंह तपा) - कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव संबंधी लगाये गये कर्फ्यू के दौरान दुकानदारों को राहत देने संबंधी राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के तहत, डिप्टी कमिश्नर बरनाला ने सुबह 7 बजे से दुपेहर11 बजे तक रोटेशन में दुकानें खोलने का आदेश दिया है। परंतु अदेशों की अवहेलना करते हुए सभी दुकानदार दुकानों को खोल लेते हैं, जिस पर डीएसपी तपा रविंदर सिंह रंधवान ने सख्ती से कहा कि डिप्टी कमिश्नर बरनाला के आदेशों के अनुसार ही दुकानें खोली जाये। उन्होंने आगे कहा कि खरीदार और विक्रेता के वाहन बाजार में प्रवेश नहीं करेंगे, लेकिन जिस व्यक्ति को सामान खरीदने की जरूरत है वह पैदल ही बाजार जाएगा। अगर उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।