सन्दौड़ में एकांतवास किये 9 श्रद्धालुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव 

सन्दौड़, 05 मई - (गुरप्रीत सिंह चीमा) - संत बाबा अतर सिंह खालसा कॉलेज सन्दौड़ में बनाए गए एकांतवास केंद्र में रखे गए श्री हजूर साहिब नांदेड़ से लौटे 9 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें 2 श्रद्धालु नवां गांव, 4 श्रद्धालु गांव कालिया, कड़ियाल के 2 श्रद्धालु और एक श्रद्धालु खनौरी का बताया जा रहा है। सन्दौड़ में एकांतवास केंद्र में रखे गए 28 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट आज आई है जिसमें 17 श्रद्धालु नेगेटिव आए हैं जबकि 2 श्रद्धालुओं के दोबारा सैंपल रिपीट किये गए हैं। सेहत विभाग का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन 9 श्रद्धालुओं को सन्दौड़ स्थित एकांतवास केंद्र से एंबुलेंस के द्वारा संगरूर के लिए शिफ्ट किया जा रहा है जबकि नेगेटिव आए श्रद्धालुओं को उनके जद्दी गांवों में बनाए गए एकांतवास केन्द्रों में भेजा जा रहा है गौरतलब है कि खालसा कॉलेज सन्दौड़ में एकांतवास किये गए 4 श्रद्धालु पहले भी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।