बिना सैनेटाइज़र की बोतल को छुए हाथ सैनेटाइज़ करने वाली बनाई मशीन

अमृतसर, 5 मई (सुरिन्द्र कोछड़): स्थानीय समाज सेवी व कैमीकल इंजीनियर स. हरपाल सिंह आहलूवालिया ने एक ऐसी मशीन तैयार की है, जिसके बिना सैनेटाइज़ की बोतल को हाथ लगाए उससे हाथ सैनेटाइज़ करने सम्भव होंगे। नेक्सट लैवल नाम की इस मशीन की एक डैमो भी स. आहलूवालिया द्वारा अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस स. जगमोहन सिंह के आगे पेश की गई है। स. हरपाल सिंह आहलूवालिया ने बताया कि इस मशीन में सैनेटाइज़र की बोतल रख दी जाती है तथा मशीन में नीचे एक पैडल लगाया गया है, जिसको पांव से दबाने पर बोतल से सैनेटाइज़र बाहर आ जाता है तथा इस तरह बोतल को हाथ भी नहीं लगाना पड़ता तथा हाथ साफ हो जाते हैं। 
मशीन की डैमो लेने के बाद डी.सी.पी. स. जगमोहन सिंह ने इस प्रयास की प्रशंसा करते कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे व इसके फैलने की तेज़ रफ्तार को देखते हुए ऐसी मशीन लाभप्रद साबित हो सकती है। ऐसी मशीनें निजी या अन्य कार्यालयों के बाहर लगाने से कोरोना से बचाव में एक कदम और आगे बढ़ना सम्भव हो सकता है, क्योंकि ऐसी मशीन के ज़रिये बोतल को हाथ नहीं लगाने पड़ते तथा हाथ सैनेटाइज़ भी हो जाते हैं।