शिरोमणि कमेटी द्वारा भाई मरदाना जी के वंशज को जल्द भेजी जायेगी स्वीकृत मासिक सहायता 

अमृतसर, 06 मई - (राजेश कुमार संधू) - शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने भाई मरदाना जी के वंशजें को शिरोमणि कमेटी द्वारा स्वीकृत मासिक सहायता राशि की बकाया किश्त भेजने के लिए मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह को कहा है। भाई मरदाना जी के वंशज भाई लाल जी के पोते भाई सरफराज के जत्थे को शिरोमणि कमेटी द्वारा 21 हजार रुपये प्रति महीना सहायता देने का फैसला किया हुआ है। यह सहायता ऐतिहासिक दिवस के मौके पाकिस्तान जाने वाले जत्थों के द्वारा भेजी जाती है। मौजूदा कोरोना महामारी के चलते बैसाखी पर्व के मौके पाकिस्तान में जत्था न जा सकने के कारण उनको सहायता नहीं पहुंचाई जा सकी। इससे पहले नवंबर 2019 तक की मासिक राशि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर जत्थे के द्वारा भेजी जा चुकी है। शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह को कहा है कि उनको  नवंबर के बाद की बकाया राशि भेजने का प्रबंध किया जाये, क्योंकि उनकी आर्थिक हालत बुरी होने के कारण उनका गुजारा मुश्किल से चल रहा है। इस बारे में शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने कहा कि भाई लोंगोवाल के आदेशानुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी। इसलिए वैकल्पिक प्रबंधों के तहत उनको पैसे भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने की पहली किश्त शिरोमणि कमेटी के  प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल द्वारा पाकिस्तान में खुद भाई सरफराज के जत्थे को दी गई थी। इसके बाद नवंबर महीने में चार महीनों की सहायता राशि 84 हजार रुपए भेजी जा चुकी है।