एकांतवास करने गई टीम को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना  

सुजानपुर, 06 मई - (विनोद) - सुजानपुर में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब एकांतवास करने गई मेडिकल टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा I इस संबंधी जानकारी देते हुए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के एसएमओ डॉक्टर नीरू शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा चार घरों के पांच लोगों को एकांतवास करने का निर्देश था, जब उनकी टीम लोगों को एकांतवास करने पहुंची तो लोगों ने उनका विरोध किया, जिस पर स्थिति तनावपूर्ण होती देखकर उन्होंने पुलिस को बुलाया तथा पुलिस के सहयोग से चार घरों के 5 लोगों को एकांतवास किया गया हैI उन्होंने लोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग लोगों की भलाई के लिए ही यह कार्य कर रहा है, जिसके लिए लोगों को स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना चाहिएI वही कोरोना पॉजिटिव आए प्रवीण कुमार की पत्नी, जोकि आशा वर्कर है उसने कहा कि मेरे पति प्रवीण कुमार तथा मेरे संपर्क में हमारे मोहल्ले के चारों घरों के लोग नहीं आते हैं, बल्कि हमारे संपर्क में हेल्थ टीम है जिनके साथ मैंने सर्वे किया है, कार्य किया हैI उनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा एकांतवास नहीं किया है जबकि मेरे मोहल्ले के लोगों को बिना किसी कारण के एकांतवास में रखा गया है, जोकि सरासर नाइंसाफी है क्योंकि यह गरीब लोग हैं अगर यह एकांतवास में रहते हैं तो इनके घर का गुजारा भी करना मुश्किल हो जाएगाI इसलिए उन्हें पक्षपात तरीके से एकांतवास किया गया हैI उन्होंने प्रशासन से इस बात की उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैI