देश भर में पैट्रोल 10 व डीज़ल 13 रुपए प्रति लीटर महंगा

नई दिल्ली, 6 मई (उपमा डागा पारथ) : पैट्रोल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमतों में 13 रुपए प्रति लीटर टैक्स बढ़ा दिया है। टैक्स में यह बढ़ोतरी उस समय की गई जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें दो दशक निचले स्तर पर है। विशेषज्ञों के अनुसार टैक्स में की गई इस बढ़ोतरी के कारण सरकार लगभग 11 लाख 70 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक आय होगी। अप्रत्यक्ष और मरिसून और आबकारी बारे केन्द्र बोर्ड द्वारा मंगलवार देर रात ज़ारी किए नोटीफिकेशन पैट्रोल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर टैस्ट और सड़कों के बारे  सैस में 8 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जबकि डीज़ल प्रति लीटर पर टैस्ट 5 रुपए बढ़ाया गया है।