बुद्ध पुर्णिमा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं देशवासियों को संबोधन

नई दिल्ली, 07 मई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि भगवान बुद्ध ने भारत की संस्कृति और इस महान परंपरा को समृद्ध बनाया। भगवान बुद्ध कहते थे कि मानव को निरंतर यह प्रयास करना चाहिए कि कठिन परिस्थितयों में लड़कर बाहर निकलना चाहिए। इसके साथ ही भगवान बुद्ध के चार संदेश- दया, करुणा, सुख-दुख के प्रति समभाव और जो जैसा है उसी रूप में स्वीकारना भारत की प्रेरणा बनी हुई है।