अमृतसर से लंदन के लिए 309 यात्री कतर एअरवेज के जहाज़ के द्वारा वापस लौटे

अमृतसर , 07 मई -  भारतीय मूल, परंतु बरतानिया के  निवासियों की वापसी के लिए ब्रिटिश सरकार की तरफ से लगातार हवाई उड़ानों का प्रबंध किया जा रहा है। इसी लड़ी के अंतर्गत आज अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी से ब्रिटिश हाई कमीशन (ब्रिटिश अम्बैसी) की तरफ से हवाई कंपनी कतर एअरलायन के साथ की गई संधि के अंतर्गत कतर एअरवेज की उड़ान के द्वारा 263 यात्री बरतानिया नागरिक और 46 भारतीय के पासपोर्ट वाले थे, जो बाद दोपहर करीब 3.15 बजे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डो के लिए रवाना हो गए हैं।