बैंकों के बाहर लगी लंबी कतारें 

गुरूहरसहाय, 08 मई - (कपिल कंधारी) - एक तरफ जहां देशभर में करोना वायरस की बीमारी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी ओर पंजाब में भी करोना वायरस के मामले  दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। सरकार की ओर से जनता को राहत देने के लिए बैंकों को कुछ समय तक खोला गया है ताकि बैंकों के ग्राहक अपने कार्य आसानी से कर सकें लेकिन उसके उल्ट बैंक के बाहर खड़े ग्राहक सरकार की ओर से दी गई  हिदायतों की परवाह ना करते हुए उसकी सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।  जिसकी ताजा मिसाल आज गुरूहरसहाय की बैंकों के बाहर तब देखने को मिली जब वहां काम काज करने आए लोगों की ओर से सोशल डिस्टेंस को बिल्कुल ध्यान में नहीं रखा गया। शहर के लोगों द्वारा प्रशासन को अपील कि है कि जब भी शहर के सारे बैंक खुलने के समय बैंक बंद होने तक पुलिस प्रशासन के कर्मचारी बैंक के बाहर खड़े लोगों को सोशलिस्ट संबंधी जानकारी दें और भीड़ को एकत्रित ना होने दे।