पंजाब का सबसे पहला गांव लधाना झीका हुआ कोरोना मुक्त 

बंगा,10 मई - (जसबीर सिंह नूरपुर) - जिला शहीद भगत सिंह नगर के गांव लधाना झीका को सबसे पहले पंजाब में कोरोना मुक्त घोषित किया गया है। इस गांव को 22 मार्च को ज्ञानी दलजिन्दर सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण सील कर दिया गया था। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार गांव में कोरोना वायरस के सैंपल लिए गए, परन्तु कोई भी सैंपल पॉजिटिव नहीं पाया गया। इस गांव को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मुक्त घोषित किया गया। डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी ने कहा कि इस गांव में लगाई गई पाबंदियां भी हटा दी गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस महामारी को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग दें।