सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा अध्यापकों के काम के वितरण संबंधी दिशा-निर्देश जारी

एस.ए.एस. नगर, 11 मई (तरविन्द्र सिंह बैनीपाल): सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा सरकारी स्कूलों में काम करते अध्यापकों के काम की बांट संबंधी स्कूल प्रमुखों को दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। इस संबंधी सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार द्वारा समूह ज़िला शिक्षा अधिकारियों (सैकेंडरी व एलीमैंटरी) व समूह स्कूल प्रमुखों को अध्यापकों के काम की बांट संबंधी जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि पिछले दिनों अध्यापकों व स्कूल प्रमुखों के साथ हुई बैठक के दौरान एक अहम तथ्य सामने आया था, जिस तहत कुछ अध्यापकों ने यह बात बताई थी कि स्कूल प्रमुखों द्वारा कुछ अध्यापकों को बोर्ड की कक्षाओं से हमेशा ही परे रखा जाता है और अपनी मज़री के अनुसार कुछ अध्यापकों को बोर्ड की कक्षाएं दी जाती हैं। अध्यापकों द्वारा सुझाव प्राप्त हुआ है कि इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए और सभी अध्यापकों को अपने संबंधित विषयों की बोर्ड की कक्षाएं दी जाएं, लिहाज़ा समूह स्कूल प्रमुखों व ज़िला शिक्षा अधिकारियों को  कहा गया है कि किसी भी अध्यापक को इस तरह बोर्ड की कक्षाएं पढ़ाने से परे न रखा जाए, परन्तु फिर भी स्कूल के प्रबंध को ध्यान में रखते स्कूल प्रमुख यदि ठीक समझें तो हर केस का फैसला अपने स्तर पर लें।