प्रधानमंत्री 3 महीने के लिए वित्तीय मदद दें : कैप्टन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने लॉकडाऊन बढ़ाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की ज़िंदगी बचानी ज़रूरी है, 3 महीने के लिए वित्तीय मदद दी जाए। कैप्टन ने कहा कि टैस्टिंग के लिए रणनीति बनाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार से लॉकडाऊन के दौरान लोगों के जीवनयापन और ज़िंदगियों को सुरक्षित करने के लिए एक उचित एग्जिट स्ट्रेटजी बनाने की मांग भी की है। कैप्टन ने प्रधानमंत्री को कहा कि प्रदेशों के अंदर ग्रीन, ओरेंज और रैड जोन तय करने का अधिकार राज्य सरकारों को ही होना चाहिए। केन्द्र सरकार को नैशनल टेस्टिंग स्ट्रेटजी तैयार करनी चाहिए। कैप्टन ने केन्द्र सरकार से राज्यों के लिए 3 महीने तक रेवेन्यू ग्रांट देने की मांग भी की है। इसके अलावा राज्यों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज और फिस्कल ऐड की भी मांग की है, जिससे राज्य अपने दायित्वों की कम से कम 33 फीसदी की पूर्ति इस सहयोग से कर सकें।