मेडिकल स्टोर भी 8 बजे से खोले जाएं - केमिस्ट एसोसिएशन लोहियां खास

लोहियां खास, 12 मई - (गुरपाल सिंह शताबगढ़) - कर्फ्यू और लॉकडाउन में दी गई ढील के बावजूद जिला जालंधर में जहां एक ओर जरूरी वस्तुएं जैसे करियाना, सब्जियां, अस्पताल, दूध डेरियां, किसानों से संबंधित दुकानें, बिजली पंखे, कूलर, एसी. आदि के खुलने का समय प्रातःकाल 7 बजे से शाम 3 बजे तक हो गया है, वहीं बहुत जरूरी वस्तु दवाओं के लिए मेडिकल स्टोर खुलने का समय 12 बजे से 4 बजे ही रखे जाने के कारण लोगों और दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है। इस सम्बन्धित केमिस्ट यूनियन लोहियां  खास (जालंधर) द्वारा डॉ. सतनाम सिंह और दविन्दर सिंह धंजू के नेतृत्व में शाहकोट के माननीय एसडीएम श्री संजीव कुमार शर्मा द्वारा माननीय डिप्टी कमिश्नर जालंधर को एक मांग पत्र भेजकर मांग की गई है कि जब अस्पताल का डॉक्टर प्रातःकाल 7 बजे पर्ची लिखेगा तो मरीज दोपहर 12 बजे तक मेडिकल स्टोर खुलने का इन्तज़ार कैसे और क्यों करेगा? उल्लेखनीय है कि 8 मई को लोहियां में शाहकोट के एसडीएम श्री संजीव कुमार शर्मा को दिए मांग पत्र संबंधी जब आज उनको पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे जिला प्रमुख के ध्यान में लाया जा चुका है और जल्द ही इस समय को बदल दिया जायेगा।