पाकिस्तानी मदरसे बने बच्चाें के शारीरिक शोषण का केन्द्र

अमृतसर, 12 मई (सुरिंदर कोछड़): बच्चाें के शारीरिक  शोषण के केन्द्र बने पाकिस्तानी मदरसों में कारियां (इस्लाम की तालीम देने वाले) व मौलवियों द्वारा छोटी आयु के बच्चों से खुले तौर पर मारपीट करने के मामले लगातार ज़ोर पकड़ते जा रहे हैं। कई पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि मदरसों में बच्चों का शोषण आम हो गया है। ताज़ा मामला पाकपतन शहर के मदरसे का सामने आया है जहां मदरसे के मौलवी द्वारा एक 11 वर्षीय बच्चे के साथ शर्मनाक हरकत की गई। पीड़ित विद्यार्थी की मासी साज़िश ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई शिकायत में मदरसे के मौलवी मोइन शाह के विरुद्ध छोटी आयु के विद्यार्थियों के साथ अश्लील हरकतें, शारीरिक शोषण, गंदी गालियां निकालने के आरोप लगाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में 22 हज़ार से अधिक रजिस्टर्ड मदरसे हैं और उनमें 20 लाख से अधिक बच्चे पढ़ते हैं जबकि कई मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। यह भी जानकारी मिली है कि पाक में कई मदरसों के आतंकी संगठनों से नज़दीकी संबंध हैं और अंतर्राष्ट्रीय आतंकी नैटवर्क को कायम रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह भी बताया जा रहा है कि पश्चिमी पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा व सिंध के शहरों व गांवों में चल रहे मदरसों में इस्लाम संबंधी ज्ञान देने के साथ-साथ छोटी आयु के बच्चाें व नौजवानों को हथियारों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।