मनरेगा कर्मचारियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर लगाया गया धरना 

गुरूहरसहाय, 13 मई - (कपिल कंधारी) - एक तरफ जहां विश्व भर में करोना वायरस की महामारी के चलते देश को लॉकडाउन किया गया है वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से पंजाब में कर्फ्यू लगाया गया है और इस कर्फ्यू के चलते लोग अपने-अपने घरों में बैठे हैं और धारा 144 भी लागू है इसके बावजूद भी आज मनरेगा कर्मचारियों की ओर से बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और वित्त मंत्री पंचायत मंत्री व पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके ब्लॉक प्रधान अंजू बाला ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से पिछले 10-12 वर्षों से उनको विभाग में पक्का नहीं किया जा रहा है जिसके चलते उनकी ओर से काली पट्टी बांधकर पंजाब सरकार के खिलाफ आज यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके उन्होंने कहा कि जब तक विभाग की ओर से उनकी मांगे नहीं मानी जाती इसी तरह अपना संघर्ष करते रहेंगे।