पठानकोट में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक होटल, रैस्टोरैंट और ढाबों को खोलने का आदेश जारी - डीसी

पठानकोट,13 मई - ( राजेंद्र सिंह) - डिप्टी कमिश्नर पठानकोट गुरप्रीत सिंह खैहरा ने आज जिला प्रशास्निक कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधन करते कहा कि कोरोना वायरस के चलते हम अबतक जिला पठानकोट में आम लोगों और उद्योग के लिए राहत और सुविधाएं प्रदान करवा चुके हैं। शहर अंदर रलेवें अनुसार बनाई गई समय सूची अनुसार दुकानदारों की तरफ से दुकानों खोलीं जा रही हैं। हम आज फूड उद्योग जैसे कि होटलों, रैस्टोरैंट और ढाबों आदि को होम डिलीवरी करने की राहत दी है। कोई भी व्यक्ति इन होटलों या ढाबों पर बैठकर खाना आदि नहीं खा सकता। होटल के कर्मचारियों को केवल होम डिलीवरी करने की ही आज्ञा कुछ शर्तों पर दी जा रही है। होटलों में जो उनकी रसोई में कर्मचारी खाना बनाएंगे, उनकी पहले स्पेशल मेडिकल स्क्रीनिंग होगी, कोई भी व्यक्ति मेडिकल स्क्रीनिंग के बिना रसोई में खाना आदि नहीं बनायेगा। होटल मालिकों को यह ढील सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक केवल होम डिलीवरी करने के लिए होगी। सुबह 7 बजे से पहले सभी कर्मचारियों की मेडिकल स्क्रीनिंग होगी, फिर वह अपना कोई अगला काम करेंगे। उन्होने बताया कि 17 मई के बाद भारत सरकार और पंजाब सरकार की तरफ से जारी हिदायतों के अनुसार जो भी राहत होंगी, वह भी जि़ला निवासियों को दी जायेगी।