भारत सरकार ने धन शोधन मामले में नीरव मोदी के खिलाफ और सबूत जमा किए

लंदन, 13 मई (भाषा) : भारत सरकार ने बुधवार को भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ धोखधड़ी और धन शोधन के मामले में यहां की एक अदालत में सबूतों के तौर पर और दस्तावेज जमा किये। नीरव लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में अपने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है। डिस्ट्रिक्ट जज सैमुअल गूजी ने दस्तावेज देरी से जमा किये जाने पर चिंता जताई लेकिन आवेदन पर विचार करने के लिए सहमति जता दी। इन दस्तावेजों में अधिकतर हीरा कारोबारी की कंपनियों से जुड़े बैंक दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा, ‘‘संतुलित रुख अपनाते हुए मैं सबूत पेश किये जाने की अनुमति दे रहा हूं लेकिन इनका विश्लेषण करने के लिए समय देना होगा।’ इससे प्रत्यर्पण मामले में सुनवाई में और देरी हो सकती है। नीरव के खिलाफ प्रथमदृष्टया मामले में अंतिम दलीलें अब दो भाग वाले मामले की निर्धारित दूसरी सुनवाई में दी जाएंगी जो सात सितंबर से पांच दिन तक चलेंगी। इस सप्ताह सुनवाई शुरू में शुक्रवार को समाप्त होनी थी, लेकिन अब नीरव के वकीलों द्वारा एक अंतिम गवाह पेश किये जाने के बाद यह बृहस्पतिवार को पूरी हो सकती है। न्यायाधीश ने कहा, ‘इस मामले में सबूत, जो कि भारी-भरकम हैं, की प्रस्तुति स्पष्ट स्वरूप में नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार दूसरी सुनवाई के लिए तैयारी करते समय इस पर सावधानी पूर्वक विचार करेगी।’