शिक्षा बोर्ड द्वारा ओपन स्कूल एक्रीडिटेशन के लिए नया शेड्यूल जारी

एसएएस नगर, 14 मई - (तरविन्दर सिंह बैनीपाल) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अकादमिक ईयर 2020 -21 के लिए ओपन स्कूल की मैट्रिकुलेशन और सीनियर सेकेंडरी श्रेणियों के विद्यार्थियों के दाखिले के लिए बोर्ड से सबंधित सरकारी, गैर-सरकारी और मान्यता प्राप्त और अन्य स्कूलों के लिए नयी /रिन्यूअल एक्रीडिटेशन ऑनलाइन प्रति आवेदन अप्लाई करने के शड्यूल में विस्तार किया है। बोर्ड के प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि लॉकडाउन आरंभ होने पर एक्रीडिटेशन की प्रक्रिया 5000 रुपए जुर्माना के साथ जारी था। ऐसे गैर सरकारी, मान्यता प्राप्त और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के साथ एफिलिएटिड स्कूल की फीस भर चुके हैं परन्तु उनकी तरफ से बाकी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, वह विभाग और अन्य विभाग जो अब एक्रीडिटेशन लेने के इच्छुक हैं, 27 मई तक 5000 रुपए लेट फीस के साथ चालान जैनरेट कर सकेंगे और 8 जून तक फीस भर सकेंगे। इस सम्बन्धित ज़्यादा जानकारी बोर्ड की वैबसाईट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध है।