मैडीकल प्रैक्टीशनर एसोसिएशन द्वारा पंजाब में ब्लाक स्तर पर रोष प्रदर्शन 16 को

लुधियाना, 14 मई (सलेमपुरी): पिछले तकरीबन दो महीनाें से चल रहे लॉकडाऊन के कारण और सरकार के नाकिस प्रबंधाें की वजह करके मेहनतकश, छोटे दुकानदारों , किसानों और मजदूरों को रोज़मर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। विशेष कर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में दरपेश समस्याओं बारे विचार-चर्चा करते मैडिकल प्रैक्टीशनर्ज एसोसिएशन पंजाब के नेताओं धन्ना मल्ल गोयल, और मलकीत बिंद ने कहा कि सरकारी अस्पतालों द्वारा लम्बे समय तक बंद रखी गई ओ.पी.डीज और प्राइवेट अस्पतालों द्वारा भी मरीजों के लिए बंद दरवाजाें के कारण लोगाें को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, जबकि सब से ज्यादा इसका संताप गर्भवती महिलाआें ने भुगतना है। इन सभी समस्याओं को लेकर संगठन द्वारा 16 मई को पंजाब भी में ब्लाक स्तर पर लॉकडाऊन की पालना करते हुए प्रदर्शन किया जायेगा।