ठेके खुलने की गिनती बढ़ रही पर नहीं बढ़ी बिक्री

जालन्धर, 15 मई (शिव): लाइसैंस फीसों में छूट देने का मामला चाहे काफी हद तक सुलझता जा रहा है और उसके साथ-साथ अब शराब के ठेके खोलने की संख्या में वृद्धि हो रही है, पर ठेकों पर बिक्री न बढ़ने के कारण कई कारोबारी निराश हैं। एक्साइज़ विभाग द्वारा 7 मई से राज्य भर में ठेके खोलने के अलावा घर-घर शराब सप्लाई करने का फैसला किया था। शराब कारोबारियों से लाइसैंस फीस के विवाद के कारण राज्य भर में बड़ी संख्या में ठेके नहीं खुल सके थे, पर अब ठेकेदारों ने धीरे-धीरे कई जगह ठेके खोलने का काम शुरू कर दिया है। ठेकों को खुले चाहे एक सप्ताह हो चुका है, पर अभी तक शराब की बिक्री में वृद्धि नहीं हो सकी है। दिल्ली में जहां शराब की दुकानें खोलने पर शराब के शौकीनों की लम्बी लाइनें लग गइ थीं, जबकि दूसरी ओर पंजाब में 7 मई को यदि कुछ ठेके भी खुले थे तो वहीं शौकीनों की कोई भीड़ नहीं थी। इसके कई कारण बताए जा रहे हैं कि कई जगह तो अवैध शराब बीचने वालों ने पहले ही इतनी शराब की सप्लाई कर दी है कि इसका स्टाक मौजूद है, जिस कारण ठेकों के खुल जाने के बावजूद वहां लम्बी लाइनें नहीं लगी हैं।