सहकारिता विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों का 25 लाख का बीमा कवर करने का फैसला

चंडीगढ़, 15 मई (अ.स.): सहकारिता विभाग द्वारा कोविड -19 संकट में फ्रंटलाईन पर डटे अपने विभाग के समूह अधिकारियों /कर्मचारियों का 25 लाख रुपए का बीमा कवर करने का फैसला किया है। यह बीमा सभी रेगुलर, ठेके और आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे मुलाजिमों का किया जायेगा जो इस समय पर कोविड -19 संकट के मद्देनज़र लगाए कर्फ्यू /लॉकडाऊन के दौरान लोगों को ज़रूरी सेवाएं मुहैया करवाने के लिए दिन -रात काम कर रहे हैं। यह प्रगटावा सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने किया। स. रंधावा ने कहा कि फ्रंटलाईन पर काम कर रहे पांच सहकारी संस्थानों शूगरफैड, मिल्कफैड, मार्कफैड, पंजाब राज्य सहकारी बैंक और पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के 14905 अधिकारियों /कर्मचारियों का 25 लाख रुपए प्रति मुलाज़िम बीमा कवर एक साल के लिए किया जा रहा है। प्रति मुलाज़िम 1977 रुपए समेत जी.एस.टी. प्रीमियम ख़र्च आ रहा है जिसके अंतर्गत सभी 14905 मुलाजिमों के बीमे के लिए प्रीमियम का कुल खर्चा 2.95 करोड़ (2,94,67,185) रुपए आएगा।