सरकारी कॉलेज से रवाना किए गए 231 प्रवासी मजदूर

गुरूहरसहाय, 16 मई - (कपिल कंधारी) - लॉकडाउन में पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में फंसे मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत आज गुरूहरसहाय के साथ लगते गांव मोहन के बने शहीद उधम सिंह कॉलेज में 8 के करीब प्रवासी मजदूरों की बसों को फिरोजपुर के लिए रवाना किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार विक्रम गुंबर ने बताया कि आज फिरोजपुर कैंट के रेलवे स्टेशन से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन आज दोपहर यूपी के लिए रवाना हुई, जिसमें आज जलालाबाद अबोहर फाजिल्का के 231 के करीब प्रवासी मजदूर यहां सरकारी कॉलेज में पहुंचे थे जोकि फिरोजपुर के लिए रवाना किए गए है। इन मजदूरों की यात्रा से पहले राज्य सरकार की ओर से पूरी स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि हर एक बस में 27 यात्री ही सवार है और सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनको खाने-पीने के लिए खाना भी मुहैया करवाया गया है।