ऋचा चड्डा शुरुआत में इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानती थी

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का मानना है कि उन्हें किसी चीज का कोई पछतावा नहीं है क्योंकि पछतावा करना वो बेकार समझती हैं। ऋचा एक दशक से अधिक समय से इंडस्ट्री में हैं और ‘ओए लकी! लकी ओए’, ‘गैंग्स ऑफ  वासेपुर’ फुकरे’ ‘धारा 375’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित कर चुकी हैं। ऋचा ने बताया, ‘मुझे कोई पछतावा नहीं है। पछतावा करना व्यर्थ है। यदि आपने एक बुरा निर्णय लिया या एक समय में एक खराब फिल्म की थी तो ऐसा नहीं था कि आपने खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया था। उन्होंने कहा, ‘जैसे मेरे मामले में देखें तो मैं फिल्म इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानती थी, यहां मेरा कोई सलाहकार या मित्र नहीं था। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जल्द ही फिल्म निर्माण क्षेत्र में उतरेंगी। इसकी शुरुआत वह देहरादून से करेंगी। बकौल, ऋचा पहली फिल्म का निर्माण अगले वर्ष से करेंगी।  उत्तराखंड सरकार की ओर से फिल्म निर्माण के लिए सब्सिडी दी जा रही है। यही वजह की बॉलीवुड की तमाम फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है। जिसे देखते हुए मैंने भी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जाने का मन बनाया है। इच्छा है कि इसकी शुरुआत जल्द करूं।