हिमाचल में 31 मई तक कर्फ्यू और लॉकडाउन जारी रहेगा 


शिमला 17 मई - देश में सोमवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन 4.0 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद हिमाचल में 31 मई तक कर्फ्यू और लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया गया है। रविवार शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पर स्थिति स्पष्ट की  है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में इस महामारी के खिलाफ और ज्यादा गंभीरता से लड़ने की जरूरत है। 
सीएम ने कहा कि प्रदेश के बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की वजह से मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले और बढ़ने की आशंका है। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 80 तक पहुंच गई है। इनमें 33 एक्टिव केस हैं। हालांकि, अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल की स्थिति बेहतर है।