एक दिन में सर्वाधिक 5 हज़ार से ज्यादा मामले

नई दिल्ली, 17 मई (भाषा) : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि पिछले तीन दिन में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने का समय 13.6 दिन हो गया जबकि पिछले 14 दिन में यह दर 11.5 दिन थी। देश में रविवार को कोरोना वायरस के लगभग पांच हजार मामले सामने आए हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि मृत्युदर गिरकर 3.1 प्रतिशत हो गई है और स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और यह 37.5 प्रतिशत हो गई है। अपनी इस बात को प्रमाणित करते हुए कि देश में संक्रमण के प्रसार की गति धीमी है, हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 106 दिन में 80 हज़ार पहुंची जबकि ब्रिटेन, इटली, स्पेन, जर्मनी और अमरीका में इस संख्या पर पहुंचने में 44 से 66 दिन लगे थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 2,872 हो गई है और मामलों की कुल संख्या 90,927 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 120 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,987 मामले सामने आए हैं। वहीं राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या 95,389 व ठीक होने वालों की संख्या 36,251 हो गई है व 2949 लोगों की मौत हुई।