बलोच कार्यकर्ताओं से डरे इमरान खान ने पाक में टविटर व ज़ूम पर लगाई रोक

अमृतसर, 18 मई (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में रविवार को सोशल मीडिया वैबसाइट टविटर व वीडियो स्ट्रीमिंग वैबसाइट ज़ूम को कई घंटों के लिए ब्लाक किया गया परन्तु फिर देर रात पाक सरकार ने इन दोनों वैबसाइटों से रोक हटा दी। माना जाता है कि बलोच नागरिकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर आयोजित की गई साथ वर्चुअल कान्फ्रैंस से प्रधानमंत्री इमरान खान व पाकिस्तानी सेना डर गई है जिससे टविटर व ज़ूम को ब्लाक किया गया था। इंटरनैट पर निगरानी रखने वाली संस्था नैट ब्लाक डाट ओ.आर.जी. ने बताया कि पाकिस्तान के कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में ही इन दोनों वैबसाइटों पर पाबंदीलगाई गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार साथी फोरम की स्थापना अमरीका में पाक के पूर्व राजदूत हुसैन हकानी व कालम लेखक मुहम्मद ताकी ने की है। फोरम ने घोषणा की थी कि रविवार को वर्चुअल कान्फ्रैंस करवाई जाएगी जिसमें बलोच पत्रकार सय्याद हुसैन व पशतून ताहफुज़ आंदोलन के नेता आरिफ वज़ीर के रहस्यमयी परिस्थितियों में किए गए कत्ल सहित अन्य मुद्दों को शामिल किया जाएगा।