लुधियाना में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए 


लुधियाना, ,19 मई -  लुधियाना में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं।  इतने ज्‍यादा मामले सामने से सेहत विभाग में हड़कंप मच गया है। अब जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या 200हो गई है। 
आपको बतादे  लुधियाना में कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट हुआ। सोमवार को एक साथ कोरोना के 23 नए मामले सामने आए। इसमें जिले से 21 और अन्य दो दिल्ली से आए आरपीएफ मुलाजिम शामिल हैं। और रविवार को पहले दो वार्ड अटेंडेंट संक्रमित आए थे और सोमवार फिर से सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में नियुक्त दो वार्ड अटेंडेंट पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा अलग-अलग मामलों के पकड़े गए दो आरोपित, बोस्टल जेल के छह अंडर ट्रायल बंदी, दो आरपीएफ मुलाजिम, सिविल अस्पताल के फ्लू कॉर्नर पर अलग-अलग इलाकों से आए छह लोगों के अलावा राजपुरा में पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आई चंदर नगर की 40 वर्षीय महिला भी कोरोना की चपेट में आई है।