पंजाब के कृषि सैक्टर को अम्बानियों-अडानियों के हवाले करने लगी मोदी सरकार : भगवंत मान

चंडीगढ़, 19 मई (अ.स.): आम आदमी पार्टी के प्रधान व सांसद भगवंत मान ने केन्द्र की मोदी सरकार पर कृषि सैक्टर को तबाह करने व अम्बानी-अंडानी जैसें के कार्पोरेटस घरानों को और कड़े करने के गंभीर आरोप लगाते हुए बादल परिवार व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर तीखे हमले किए हैं। मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना प्रकोप के दौरान लिए गए कई फैसलों व की गई घोषणाओं को गरीबों से धोखा, किसानों-मज़दूरों के लिए बर्बादी व कार्पोरेटस घरानों के लिए वरदान बताया। संघीय ढांचे अनुसार राज्यों के अधिकारों पर डाके मारने में मोदी सरकार ने कांग्रेस को भी मात दे दी है। कहा कि मोदी सरकार ने फसलों के कम से कम समर्थन मूल्य को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ-साथ एग्रीकल्चर कलस्टर (कृषि ज़ोन) पंजाब में भी स्थापित करने की तैयारी कर ली है। यदि मोदी सरकार को यह घातक कदम उठाने से न रोका गया तो किसान, मज़दूर, आढ़तिये, पल्लेदार, ट्रांसपोर्टरों की बर्बादी तय है। यहां तक कि मंडी फीस द्वारा पंजाब के खज़ाने को जाते अरबों का भी कार्पोरेट घरानों की झोली गिरेंगे। एग्रीकल्चर कलस्टर द्वारा जब अंबानी-अडानी व अन्य कार्पोरेटस घराने 500-500 या 1000-1000 एकड़ के इकट्ठे टक सरकार द्वारा 21-21 या 31-31 वर्षों के लिए लीज़ पर हथियाएंगे तो उन गांवों के सभी छोटे-बड़े किसान बेज़मीने होकर पुराने समयों का प्रदर्शन कल्चर बिताने के लिए बेवस हो जाएंगे। अब तक किसानों व असली संघीय ढांचे का अनंबरदार कहलाने वाले अकाली दल ने हरसिमरत कौर की वज़ीरी के बदले पंजाब व पंजाबियों के हक मोदी के पास गहने रख दिए।