पंजाब में आज से चलेंगी सरकारी बसें, विशेष नियमों से होगी यात्रा

पटियाला, 19 मई (गुरप्रीत सिंह चट्ठा/परगट सिंह बलबेडा): राज्य में सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट पर लगाई पाबंदियों में ढील देने के फैसले के उपरांत पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन पटियाला द्वारा चुनिंदा रूट आज 20 मई से शुरू करने की घोषणा की गई है। पी.आर.टी.सी. द्वारा पंजाब में स्थापित 9 डिपुओं से चलने वाले रूटों की सूची जारी की गई है। जनरल मैनेजर पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन द्वारा जारी किए गए पत्र तहत शर्तों से बस रूट चलाए जाएंगे। इसके तहत बस सर्विस आम जगहों पर नहीं रुकेगी, मान्यता प्राप्त बस अड्डे पर खड़ी सवारी को ही चढ़ाया जाएगा। सवारियों की टिकट एडवांस कंडक्टर या बुकिंग एजैंट द्वारा काटी जाएंगी। मुफ्त या रियायती दरों पर सफर करने वाले यात्रियों की जांच बस स्टैंड पर मौके पर ही सुनिश्चित बनाई जाएगी। शर्तों तहत टिकट काटने वाला व टिकट लेने वाला पहले व बाद में साबुन से हाथ धोएंगे। इस दौरान किसी भी हाल में बस स्टैंड में 50 प्रतिशत से अधिक सवारियां नहीं चढ़ेंगी। बस में चढ़ने व टिकटें जारी करने वाले स्थान पर यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी बनाई जाएगी, सवारियों में मास्क पहनने ज़रूरी हैं तथा यदि किसी सवारी के पास मास्क नहीं है तो वह टिकट काऊंटर से मास्क खरीद सकती है। इस अवसर पर ड्राइवर व कंडक्टर मास्क, दस्ताने आदि का इस्तेमाल करना सुनिश्चित बनाएंगे। इन शर्तों के बाद विभिन्न रूटों पर बसें चलाई जाएंगी। पटियाला डिपो के रेटों में पटियाला-नाभा, नाभा-मालेरकोटला, पटियाला-मालेरकोटला, पटियाला-समाना, समाना-पातड़ां, पटियाला-पातड़ां, पटियाला-राजपुरा, पटियाला-अमृतसर वा. सरहंद, खन्ना, पटियाला-रोपड़, पटियाला-घनौर, पटियाला-नवांगाऊं, पटियाला-भवानीगढ़, खन्ना-पटियाला (भादसों-अमलोह), खन्ना-नाभा, नवांगाऊं-समाना, पटियाला-घड़ाम, चंडीगढ़ डिपो में चंडीगढ़-पटियाला, चंडीगढ़-संगरूर, चंडीगढ़-बठिंडा, चंडीगढ़-लुधियाना, चंडीगढ़-रोपड़, चंडीगढ़-राजपुरा, संगरूर डिपो के रेटों में संगरूर-पटियाला, संगरूर-मालेरकोटला, संगरूर-लुधियाना, संगरूर-पातड़ां, संगरूर-चंडीगढ़, संगरूर-सुनाम, संगरूर-लहरा, संगरूर-अमृतसर, संगरूर-धूरी, संगरूर-भवानीगढ़, भवानीगढ़-पटियाला, बरनाला डिपो से चलने वाली बसों में बरनाला-चंडीगढ़, बरनाला-पटियाला, बरनाला-संगरूर, बरनाला-मानसा, बरनाला-मोगा, बरनाला-बठिंडा, बरनाला-लुधियाना, बठिंडा डिपो की बसों में बठिंडा-चंडीगढ़, बठिंडा-पटियाला, बठिंडा-मानसा, बठिंडा-डबवाली (किलियांवाली), बठिंडा-मलोट, बठिंडा-तलवंडी, बठिंडा-बरनाला, बठिंडा-श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा-भगता, फरीदकोट डिपो से फरीदकोट-मोगा, फरीदकोट-फिरोज़पुर, फरीदकोट-बठिंडा, फरीदकोट-श्री अमृतसर, फरीदकोट-लुधियाना, फरीदकोट-चंडीगढ़, बुढलाडा डिपो से बुढलाडा-जाखल, बुढलाडा-पातड़ां, जाखल-पातड़ां, बुढलाडा-पटियाला, बुढलाडा-सुनाम, सुनाम-पटियाला, बुढलाडा-बोहा, बुढलाडा-मानसा, मानसा-पटियाला, बुढलाडा-भीखी, लुधियाना डिपो से लुधियाना-होशियारपुर, लुधियाना-संगरूर, लुधियाना-मालेरकोटला, लुधियाना-पटियाला, लुधियाना-श्री अमृतसर, लुधियाना-चंडीगढ़, लुधियाना-बरनाला, लुधियाना-बठिंडा, लुधियाना-नकोदर, कपूरथला डिपो से कपूरथला-जालन्धर, कपूरथला-गोईंदवाल, कपूरथला-टांडा, कपूरथला-श्री अमृतसर, कपूरथला-सुल्तानपुर, जालन्धर-पटियाला आदि शामिल हैं। पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन के.के. शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक हित के लिए वह नियमों अनुसार अपनी सेवाएं दृढ़ता व नियमों अनुसार ही निभाएंगे।