स्टाफ की कमी के चलते फाजिल्का सब डीपू में रहा बसों का चक्का जाम

फाजिल्का, 20 मई - (प्रदीप कुमार) - कोरोना महामारी के कारण राज्य में लगे लॉकडाउन के दौरान पंजाब सरकार द्वारा चाहे जरूरी हिदायतें जारी करके कुछ रूटों पर बस सर्विस को शुरू कर दिया गया है, परन्तु इसके बावजूद फाजिल्का सब डीपू में बसें नहीं चली। इस बारे में जानकारी देते पंजाब रोडवेज़ फाजिल्का सब डीपू के सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि आज फाजिल्का सब डीपू से एक भी बस किसी भी रूट के लिए रवाना नहीं की गई, जिसके पीछे का कारण स्टाफ की कमी है। उन्होंने बताया कि सब डीपू का ज्यादा स्टाफ एकांतवास किया हुआ है, जोकि पंजाब के पड़ोसी राज्य राजस्थान से मजदूरों को लेकर वापस लौटे थे। उन्होंने बताया कि फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर द्वारा 10 बसें मांगी गई थीं, जोकि प्रवासी मजदूरों को लेकर रेलवे स्टेशन फिरोजपुर छोड़ने के लिए गई हैं, जिनमें बाकी स्टाफ ड्यूटी पर चला गया, जिस कारण फाजिल्का सब डीपू से बसें नहीं रवाना हुई और एक-दो दिनों में सब डीपू से बसों की सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा।